0
राँची | राँची पुलिस को बहुत दिनों से इस महिला तस्कर की तलाश थी।बताया जाता है कि गुरुवार देर शाम में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को गुप्त सूचना मिली थी कुख्यात महिला तस्कर नरगिस इलाके में ब्राउन शुगर लेकर आने वाली है। सूचना के आधार पर डीएसपी ने पुंदाग थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर महिला तस्कर नरगिस उर्फ शांति को इलाही नगर से गिरफ्तार किया है।