ठाकुरगांव पुलिस ने अवैध बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर को किया जब्त, छापेमारी कर की कार्रवाई
रांची। जिले के ठाकुर गांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर को ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के गस्ती दल के साथ जब्त किया गया है। रांची जिले के ठाकुर गांव थाना पुलिस ने सोमवार सुबह की सुबह थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ाये गए ट्रेक्टर की पहचान कर आगे की करवाई की जाएगी।