रांची/ नामकुम थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. वहीं आरोपी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने आनन फानन में पीड़िता को रिम्स में भर्ती कराया है, जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. आरोपी की पहचान आमिर के रुप में की गयी है, वही पीड़िता का नाम हिना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जानकारी ली, और छानबीन में जुट गयी.
आपसी विवाद में पति ने अपनी पत्नी पर फेंका तेजाब
1