Home » नेताजी एक्सप्रेस के पहुंचने पर चालकों, गार्ड व कर्मचारियों किया गया सम्मानित

नेताजी एक्सप्रेस के पहुंचने पर चालकों, गार्ड व कर्मचारियों किया गया सम्मानित

by Gandiv Live
0 comment

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में गोमो स्टेशन में मनाया गया महानिष्क्रमण दिवस
धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे के नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन गोमो पर आज 18 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में महानिष्क्रमण दिवस मनाया गया। स्टेशन के प्लेटफार्म पर नेताजी की स्मृति स्थल पर लोग श्रद्धांजलि दिए। इससे पहले रात बारह बजे के बाद गोमो स्टेशन पर हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस के पहुंचने पर उसके चालकों, गार्ड और कर्मचारियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। गोमो चेंबर की तरफ से ट्रेन के डिब्बों पर नेताजी की याद में पोस्टर चिपकाया गया।
यही से पेशवार रवाना हुए थे नेताजी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस 18 जनवरी, 1941 को गोमो रेलवे स्टेशन से कालका मेल पर सवार होकर पेशावर के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद वह रहस्यम ढंग से गुम हो गए। इस ऐतिहासिक घटना पर नेताजी की याद में हर साल 18 जनवरी को गोमो रेलवे स्टेशन पर महानिष्क्रमण दिवस मनाया जाता है। इस साल भी मनाया जा रहा है। गोमो चेंबर और स्थानीय लोगों ने कालका मेल (अब नेताजी एक्सप्रेस) के चालक, गार्ड और कर्मचारियों को सम्मानित किया। द चेम्बर्स आफ कामर्स, व अन्य संगठनों द्वारा पूरे गर्म जोशी के साथ नेताजी एक्सप्रेस (कालका मेल) का स्वागत किया।
नेताजी एक्सप्रेस के पहुंचते ही ह्यसुभाष चंद्र बोस अमर रहेह्ण के नारों से गूंजा स्टेशन
नेताजी एक्सप्रेस के गोमो पहुंचे ही नारों व जयकारे से स्टेशन परिसर गूंज उठा। जिसके बाद ट्रेन के चालक एमके इकबाल, सहचालक, गार्ड एमएल पासवान, डीके पासवान, स्टेशन मास्टर लुगून व अन्य रेल कर्मी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। उपहार देकर सम्मानित किया गया। पूरे ट्रेन के डिब्बों में नेताजी के गोमो से जुड़े घटनाक्रमों का पोस्टर चस्पा किया। मौके पर द चेम्बर आफ कामर्स के अघ्यक्ष धीरज कुमार, अनिल वर्णवाल, विशाल अग्रवाल, दिपाकर दे, गोमो दक्षिण पंचायत प्रघान राजेन्द्र सिंह, भाजपा के सुनील मंडल, विद्यानंद यादव, मो फिरोज, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live