घटना के बाद हवाई फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागे, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
चतरा। प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने लेबी के लिए एक और घटना को अंजाम दिया है। साईट पर धावा बोलकर नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना सोमवार की रात सदर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में घटी। बताया जा रहा है कि साढ़े पांच करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य इन दिनों किया जा रहा है। सोमवार की रात कंपनी के साइट पर अचानक 20 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया, वहां पर खड़े वाहनों में आग लगा दी। वर्णवाल कंस्ट्रक्शन की जिन गाड़ियां को नक्सलियों ने फूंका वह लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थी। माओवादियों की इस घटना को अंजाम देने के बाद से इलाके में एक बार फिर से दहशत फैल गई है। वहीं इस घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर व कर्मी भी दहशत में हैं। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए। सदर थाना पुलिस को ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पुलिस के आग्रह के बावजूद संवेदनशील इलाकों में काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कार्य की जानकारी कंपनी ने पुलिस को नहीं दी थी। इधर पुलिस इस घटना में तत्काल एक जेसीबी के जलाए जाने की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।