बंद रहा चक्रधरपुर, सुरक्षा पुख्ता

By | December 13, 2022
Chakadharpur foto

कमलदेव हत्याकांड की सीबीआई जांच व आरोपियों की नाको र्टेस्ट की मांग

चक्रधरपुर। शहर के लोगा चर्चित कमलदेव हत्याकांड के सीबीआई जांच व पकड़े गए आरोपियों की नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रहे है। अपनी मांग के समर्थन में आज चक्रधरपुर शहर बंद रखा गया है। बंदी के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे, इसको लेकर पुलिस प्रशासन सिविल ड्रेस में जगह-जगह तैनात थी। वहीं विधि व्यवस्था को देखते हुए एसडीओ रीना हासदा पुलिस बल के साथ शहर में गश्त कर रही है। इससे पहले चक्रधरपुर बंदी को लेकर एक दिन पूर्व संध्या में शहरवासियों से कमल देवगिरी के परिजन व समर्थकों ने स्वेच्छा से दुकान एवं प्रतिष्ठा ने बंद करने आह्वान किया था। जिसे ध्यान में रखते हुए शहरवासियों आपने दुकान प्रतिष्ठान बंद रखे और सीबीआई व नार्को टेस्ट कराने की मांग की। इस बंद में मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप खुली रही। वहीं लंबी दूरी की बसें चली लेकिन सड़क में छोटी वाहन इक्का-दुक्का ही नजर आए। मालूम हो कि 12 नवंबर को हिंदूवादी नेता कमल देवगिरी को अपराधियों ने भारत भवन के समीप बम मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने हत्या आरोप में सतीश प्रधान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार व समर्थक संतुष्ट नहीं है। जिसके लिए परिवार व समर्थक कमलेश गिरी हत्याकांड की सीबीआई एवं नारको टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *