राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ब्लैक बेल्ट स्टाईल एवं नेशनल सेलेक्सन

By | December 19, 2022
karate foto

शिविर में कराटेकारों को दी गयी नियमों और तकनीकों की जानकारी
झारखंड, बंगाल, बिहार और ओडिशा के 155 कराटेकारों ने लिया हिस्सा

रांची। इंडियन स्कूल आॅफ मार्शल आर्ट्स एवं वाईएमसीए रांची के संयुक्त तत्वावधान में 27वां एकदिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कांटाटोली स्थित वाईएमसीए सभागार में हुए प्रशिक्षण नंदजी प्रसाद महासचिव एआईकेएफ की देखरेख में हुआ। शिविर में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 155 कराटेकारों ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में इस्मा के प्रशिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे के नियमों एवं काता कुमिते की विस्तृत जानकारी कराटेकारों को दिया। प्रशिक्षण शिविर में शिहान विमान आनंद नाग मुख्य तकनीकी निदेशक इस्मा की देखरेख में कराटेकारों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया। जिसमें व्यायाम से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखने के तकनीक संसाई गुलाम गौस कुरैशी और पिंटू कुमार कराटेकारों को बताया। हैंड बेसिक के बारे में शिहान विमल आनंद नाग, नौशाद खान और अनिल शर्मा ने जानकारी दी। किक बेसिक के बारे में सेसाई गुलाम जावेद, लालचंद लोहार ने प्रशिक्षित किया। जूनियर काता अनिल शर्मा, लालचंद लोहार, गुमन गाड़ी, इबरार अंसारी, जबकि सीनियर काता सेंसाई कमल किशोर कच्छप ने सिखाया। एक्सो कुमिते शिहान बिमल आनंद नाग। सनबॉन कुमिते और ब्रेनेट मलिंग्स साजिद खान एवं शिव कुमार महतो ने सिखाया। प्रशिक्षण शिविर में अन्य तकनीकों के बारे में सेंसाई मृत्युंजय कुमार और शशि सुमन ने बताया। इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में झारखंड के अतिरिक्त बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सौरभ मुर्मू सचिव वाईएमसीए धुर्वा ने प्रमाण पत्र वितरण किया।

26 बच्चों को दी गयी उपाधि
प्रशिक्षण शिविर में ही 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता एआईकेएफ के लिए चयन शिविर लगाया गया। जिसमें 60 बच्चों का चयन किया गया। इसके बाद स्टाइल एवं एआईकेएफ ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थर्ड डॉन में 3, सेकेंड डॉन में 8 एवं फस्ट डॉन में 15 बच्चों को उपाधि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *