एंट्रेंस का दीवाल टूटा, 35 फीट गड्ढे में गिरी कार
बिल्डर के मनमाने खुदाई से खतरे में हैं 400 लोगों की जान
13 तल्ले बिल्डिंग से सटाकर हुई 35 फीट खुदाई
रतन हाइट्स की दीवारों पर भी पड़ी दरार
रांची। मोराबादी बोड़या सड़क पर अवस्थित 13 तल्ला हाई राइज बिल्डिंग रतन हाइट्स खतरे में आ गया है। रतन हाइट्स की जमीन से सट कर बिल्डर वीकेएस रियालिटी ने 35 फीट गड्ढा खोद दिया है।
आज शाम 5:00 बजे रतन हाइट्स के एंट्रेंस की दीवाल अचानक ढह गई और वहां खड़ी एक कार पास के 35 फीट गड्ढे में जा गिरी। कार के समीप रखा जनरेटर आधा गड्ढे की तरफ झुक चुका है जो किसी भी समय गड्ढे में गिर सकता है।
दहशत में है बिल्डिंग के लोग
शाम में कार गिरने के बाद से बिल्डिंग में रहने वाले 400 से अधिक लोग दहशत में है। लगभग 500 केवी का जेनरेटर भी आधा लटका हुआ है, जो किसी भी समय गिर सकता है। बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घरों से निकलकर बाहर टहल रहे हैं और लगातार अपने परिजनों से बात कर उनके घर रात बिताने की व्यवस्था करते देखें गए।