विधायक राजेश कच्छप भी ईडी के समक्ष नहीं होंगे पेश, मांगा दो सप्ताह का समय

By | January 16, 2023
raj

रांची। विधायक कैश कांड मामले की प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने तीनों विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा है। वहीं विधायक राजेश कच्छप भी आज ईडी के समक्ष पेश होना था, जानकारी के मुताबिक राजेश कच्छप भी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। उन्होंने अपनी कुछ व्यस्तताओं का हवाला देते हुए उन्होंने ईडी के समक्ष हाजिर होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। फिलहाल राजेश कच्छप दिल्ली में है। बता दें कि 30 जुलाई 2022 को 48 लाख रुपए के साथ हावड़ा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोनगाड़ी की गिरफ्तारी हुई थी। बंगाल पुलिस की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायकों ने कोलकाता के ही शेयर ट्रेडर महेंद्र अग्रवाल से पैसे लिए थे। महेंद्र अग्रवाल ने पैसे क्यों दिए इन पहलूओं पर भी ईडी जांच करेगी। हालांकि तीनों विधायकों ने बताया था कि आदिवासी दिवस के लिए उन्हें साड़ी और कंंबल की खरीदारी करनी थी, इसलिए वह पैसे लेकर कोलकाता गये थे। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ ​​अनूप सिंह से ईडी ने बीते 24 दिसंबर 2022 को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही शिकायतकर्ता के तौर पर उनका बयान दर्ज किया था। ईडी ने पूछा कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए उन्हें किसने 10 करोड़ रुपये का आॅफर दिया। उनसे पूछा गया कि क्या यह पेशकश फोन पर की गई थी या शारीरिक रूप से। क्या उन्हें कोई टोकन राशि दी गई थी। उनके पास कुछ भी उपलब्ध हो तो वे प्रासंगिक साक्ष्य साझा करें। ईडी ने बंगाल पुलिस के सामने उनके द्वारा दिये गये बयान को लेकर भी पूछताछ की। ईडी ने पूछा कि पार्टी तोड़ने की पेशकश के बाद उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सूचित किया था या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *