Home » MRI स्कैनिंग रूम में गन लेकर गया शख्स, अपने-आप चली गोली, हुई मौत

MRI स्कैनिंग रूम में गन लेकर गया शख्स, अपने-आप चली गोली, हुई मौत

by Gandiv Live
0 comment

एक शख्स अपनी जेब में गन लेकर मां के साथ एमआरआई स्कैनिंग रूम में चला गया. इसके बाद गन से अपने आप गोली चल पड़ी और शख्स की मौत हो गई. वहीं, स्कैनिंग रूम के बाहर दोनों ने प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे जिस पर लिखा था कि मेटल का कोई भी सामान अंदर लेकर जाना माना है.

एक व्यक्ति ने चेतावनी के बावजूद भी बड़ी गलती कर दी. इसकी वजह से उसकी जान चली गई. यह शख्स पेशे से वकील था और गलती से एमआरआई स्कैनिंग रूम में गन लेकर पहुंच गया. वहां गन चलने से उस शख्स के पेट में गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. शख्स की पहचान ब्राजील के साओ पाउलो के रहने वाले 40 साल के वकील लिएंड्रो मथियास डी नोवेस के तौर पर हुई है. वह 16 जनवरी को अपनी मां का एमआईआर कराने के लिए अस्पताल आए थे.

वह अस्पताल को यह बताना भूल गए कि उनके पास गन है, जबकि उनसे कहा गया था कि स्कैनिंग रूम में जाने से पहले मेटल का सामान जमा करा दें. इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एमआरआई स्कैनर की मैग्नेटिक फील्ड (चुंबकीय क्षेत्र) ने लिएंड्रो के हथियार को उनके कमरबंद से खींच लिया और गोली चल गई, जो उनके पेट में लगी.

अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी 6 फरवरी को मौत हो गई. वह वकील होने के बावजूद गन का समर्थन करते थे और अपने टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ा कंटेंट पोस्ट करते थे. उनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. ब्राजील के एक अधिकारी ने कहा, ‘गहरे अफसोस के साथ वकील डॉ लिएंड्रो मथियास डी नोवेस के अप्रत्याशित निधन के बारे में सूचित कर रहा हूं. हम इस नुकसान के लिए दुखी हैं और दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live