बेनीडीह कोल डंप में पर्याप्त कोयला देने व नया कांटाघर खोलने की मांग, 4 घंटें काम बाधित
धनबाद। लोकल सेल के लिए पर्याप्त कोयला देने व बेनीडीह कोल डंप में नया कांटाघर खोलने की मांग को लेकर असंगठित लोकल सेल मजदूरों प्रदर्शन किया। आज सुबह मजदूरों ने बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र परियोजना के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। इस दौरान परियोजना का कामकाज करीब 4 घंटे तक ठप करा दिया। बड़ी संख्या में मजदूर अहले सुबह परियोजना के समक्ष पहुंचे और अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी का कोयला रोड सेल के लिए बेनीडीह कोल डंप मे गिराने की मांग करने लगे। परियोजना का काम बाधित कर 14 नंबर हाजिरी घर के समीप प्रदर्शन किया। आंदोलन की वजह से सुबह छ बजे से 10 बजे तक परियोजना के लगभग सभी कार्य बंद रहे। ब्लॉक टू क्षेत्र के स्थानीय मैनेजर केके दत्ता ने मजदूरों के साथ वार्ता करने पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि जीएम जरूरी काम से बाहर गए हैं। उन्के आते ही वार्ता कर सभी समस्याओं का समाधान करते हुए बेनीडीह कोल डंप को सुचारू रूप से कोयला उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद मजदूरों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। प्रदर्शन में गोपाल चौहान, राजू चौहान, देवानंद चौहान, नानाजी, संजीव बाउरी, राकेश चौहान, मनोज महतो, भोला चौहान, सुरेश चौहान, बिल्लू भुइयां, देवानंद भुइयां, जगु ठक्कर और गौतम चौहान आदि शामिल थे।