बड़कागांव/ रांची। बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी की हत्या मामले में विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेद्र साव ने अपनी ही सरकार को लताड़ लगाई है, सोशल मिडिया में वायरल विडियो में दोनों ने कहा है कि राज्य सरकार ही इस हत्याकांड में शामिल है। सरकार ही हत्या करा रही है। करप्शन कैंसर की तरह फैल गया है, सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को हर जगह बैठाकर दोहन कर रही है। करप्शन के मामले में पूर्व की सरकार को भी पीछे छोड़ दिया गया है। ये राज्य सरकार की विफलता है। सीओ, डीएसपी और एसपी अपराधियों से मिलकर वसूली कर रहा है। आये दिन गोली चल रहा है। व्यापारियों को टारगेट किया जा रहा है। क्राईम पर कोई कंट्रोल नहीं है। हमारा प्रतिनिधि मारा गया। सरकार की बदनामी हो रही है। करप्शन जिस तरह से फैला है दिखता है सरकार कितना संवेदनशील है। विधायक अम्बा प्रसाद ने पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी और भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार पर बरसते हुये कहा कि पुलिस 60-40 के तहत अपराधियों से सांठगांठ कर लिया है। पुलिस अवैध वसूली में लगी हुई है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े लोगो को गोली मारने की घटना को अंजाम दे रहें है। पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई। विधायक ने घटनास्थल से ही डीजीपी को फोन कर घटना की जानकारी दी। कहा कि जब से एसडीपीओ ओर थाना प्रभारी आएं है क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में काफी बढोतरी हो गई है।
हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भुरकुंडा पतरातू मुख्य मार्ग जाम : वही विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी के हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। रविवार को स्थानीय लोग हत्यारों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंदा बस्ती में भुरकुंडा पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बता दें कि रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र स्थित सौंदा बस्ती जैन पेट्रोल पंप परिसर में बीते शनिवार की शाम विधायक काग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ वितका बाउरी की हत्या कर दी। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वितका दोस्तों के साथ बात कर रहे थे, तभी तीन की संख्या में आये बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। आनन फानन में भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। अपराधियों ने बितका बाउरी सिर में तीन और शरीर में तीन गोली मारी। अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पतरातू की ओर फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से 9 खोखे बरामद किए हैं।