लातेहारः मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के भतीजे कृष्णा सिंह का शव कुएं से बरामद किया गया है।
बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा गांव स्थित उनके घर से थोड़ी दूर पर ही एक कुआं है जिससे शव मिला है। बताया जाता है कि पिछले 3 दिनों से युवक लापता था।
उसकी काफी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कोई सूचना परिजनों को नहीं मिल पाई। वह कुछ दिन से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।
शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद शव की पहचान कर ली गई। बरवाडीह पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। यह हत्या है या
आत्महत्या? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। घटना की सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार व धर्मेंद्र सरदार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर भिजवाया। कृष्णा की उम्र 35 साल बताई जा रही है।