Home » कैश कांड : सरकार गिराने की साजिश मामले में आज ED विधायक इरफान अंसारी से करेगी पूछताछ

कैश कांड : सरकार गिराने की साजिश मामले में आज ED विधायक इरफान अंसारी से करेगी पूछताछ

by Gandiv Live
0 comment

रांचीःसरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी शुक्रवार को कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी से पूछताछ करेगी। जो जानकारी है उसके मुताबिक इरफान अंसारी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर जाएंगे,

जहां ईडी के अधिकारी उनका बयान दर्ज करेंगे। ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है।

इसी मामले में सोमवार 16 जनवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व मंगलवार 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी। तीनों ही विधायकों को पिछले हफ्ते ईडी ने समन किया है।

गौरतलब है कि तीनों ही विधायकों को 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था।

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live