डकरा : खलारी थाना क्षेत्र के चुरी ऑफिस के समीप एक सड़क दुर्घटना में राहुल ठाकुर नामक 18 वर्षीय युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क किया जाम। ग्रामीणों की मांग है कि मृतक राहुल घर का इकलौता बेटा था इस लिए मृतक के पिता को 10 लाख रुपये और पिता को कोई कंपनी में 20 हजार तक का नौकरी सीसीएल प्रबंधन दे तब जाकर मृतक का शव को उठाने दिया जायेगा।ज्ञात को दुर्घटना हुये लगभग 24 घंटा हो चुका है और शव सड़क पर ही पड़ा है वही ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक मृतक के परिजनों से कोई भी अधिकारी मिलने तक नही आया यैसे में घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की तैनात की गई है सीसीएल का कोयला धुलाई भी बंद है