बैंक मोड़ स्थित विकास नगर छठ तालाब के पास देर रात 1:30 बजे मारी गयी गोली
धनबाद। शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे है। रविवार की देर रात करीब 1:30 बजे नया बाजार निवासी शहबाज सिद्दीकी उर्फ बबलू नामक शख्स की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। उसे बैंक मोड़ स्थित विकास नगर छठ तालाब के पास गोली मारी गयी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये है। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू मंडल का दोस्त है और वह कोयले का काम करता था। घटना के दिन वह रात में पप्पू मंडल और उनके साथियों के साथ विकास नगर गया हुआ था। इसी दौरान ये घटना घटी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। सहवाज सिद्धकी उर्फ बबलू घर का एकलौता बेटा था। उसकी एक 6 साल की बेटी और 2 साल का बेटा हैं। सहवाज सिद्धकी की मौत के बाद उसके मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है, सहवाज के मोबाइल कॉल की डिटेल्स खंगाल रही है, साथ ही कल शाम से उसके साथ रहने वाले दोस्तों के बारे में पता लगा रही है। ताकि पूछताछ कर हत्यारों के बारे में पता लगाया जा सके।