नई दिल्ली। मोदी सरकार ने वर्तमान कार्यकाल के आखिरी पूर्णकालिक बजट में जनता को मरहम लगाने का काम किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश अपने बजट भाषण में बताया कि अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। यह छूट सिर्फ नई टैक्स रिजीम के तहत मिलेगी। अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री थी। आखिरी बार 2014-15 बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था।
इसके अलावा आम आदमी के रोजाना की जरूरतों में शामिल मोबाइल और स्मार्ट टीवी खरीदना सस्ता हो गया है। लीथियम आयन बैटरी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसद घटाकर 13 फीसद कर दिया है। जिससे आने वाले दिनों में स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है।
स्मार्टफोन में लीथियम आयन बैटरी की जरूरत होती है, जिसे चीन, ताइवान जैसे देशों से आयात किया जाता है। भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है, जो आने वाले दिनों में चीन को पीछे छोड़ सकता है। मोदी सरकार भारत को स्मार्टफोन मैन्युफैक्चिरिंग हब के तौर पर विकसित करना चाहती है।