धनबाद। पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बीसीसीएल एवं आईएमएमए के संयुक्त संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जिले में हो रही कोयला चोरी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी होना दु:खद है, प्रशासन कोयला चोरी तथा अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने इसमें बीसीसीएल और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की खबरों पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मिलीभगत का संदेश जाना ठीक नहीं है यह काफी चिंतनीय है। क्यूंकि कोयला राष्ट्र की धरोहर है।इसके पहले राज्यपाल ने कोयला नगर सामुदायिक भवन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी की दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में धनबाद सांसद पीएन सिंह भी मौजूद हैं।
वहीं इससे पहले राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को धनबाद पहुंचे। राज्यपाल शुक्रवार सुबह सात बजे रांची से सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचे। धनबाद आगमन पर राज्यपाल रमेश बैस को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव खन्ना समेत तमाम प्रशासनिक महकमा मौजूद रहे। इसके बाद राज्यपाल धनबाद सर्किट हाउस में विश्राम किया। धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह भी सर्किट हाउस पहुंचे। यहां राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल कोयलानगर के लिए निकले और राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में राज्यपाल रमेश बैस ने कहा
कोयला राष्ट्र की धरोहर, अवैध खनन व चोरी पर प्रशासन सख्त कदम उठाए
2