रांची | मांडर मिशन में ख्रिस्त कलोनी मोड़ स्थित शंकर ज्वेलर्स की दुकान में दो हथियार से लैस लोगों ने दुकान की सारी ज्वेलरी लूट लिया है। लाखों की लूट हुई हैं।दुकान संचालक अभय सोनी इस घटना से कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।मांडर पुलिस जांच के लिए पहुँच चुकी है।