हेलमेट पहना हुआ है फिर भी कटेगा 2 हजार का चालान

By | January 15, 2023
correct way of wearing helmet your challan will not be deducted 1671870554

अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इस समय देश में ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं। अगर आप बाइक चला रहे हैं और हेलमेट पहन रहे हैं, तब भी आप पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

helmet 16489016223x2 1

Traffic Challan New Rules: अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इस समय देश में ट्रैफिक नियम काफी सख्त हो गए हैं। अगर आप बाइक चला रहे हैं और हेलमेट पहन रहे हैं, तब भी आप पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इन दिनों देखा जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी हेलमेट पहनने पर भी चालान काट रहे हैं। नए ट्रैफिक नियमों के तहत हेलमेट पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है।

नए नियमों के तहत 2,000 रुपए का चालान काटा जाएगा।

नए ट्रैफिक नियमों ( New Traffic Challan Rules ) के मुताबिक, अगर आप मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो आपको नियम 194D MVA के तहत 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही अगर आपका हेलमेट खराब है यानी बिना BIS वाला है और आपने इस तरह का हेलमेट पहना है तो भी आपको 1,000 रुपये चालान के तौर पर देने होंगे। यह नियम 194D MVA के तहत भी लागू है।

नियमों का पालन करना आवश्यक है

आपको बता दें कि हेलमेट पहनने के बाद भी अगर आप नए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है. देशभर में सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार द्वारा ट्रैफिक नियम ( traffic rules ) सख्त किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *