दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. उनके फैंस उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. एक बार फिर दिवंगत एक्टर के फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. ऋतिक रौशन की फिल्म के सेट से एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो मंसूर अली खान नाम के स्टंटमैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद सुशांत के फैंस शॉक्ड हो गए हैं. दरअसल मंसूर हू-ब-हू सुशांत की तरह लग रहे हैं जिसे देखने के बाद दिवंगत एक्टर के फैंस अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं.
फोटो पर लगातार दिवंगत एक्टर के फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा ये तो बिल्कुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह लग रहे हैं. एक ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है मानों ऋतिक रौशन सुशांत के साथ पोज दे रहे हैं.’ वहीं इसी तरह से कमेंट इस फोटो पर सुशांत के फैंस कर रहे हैं. बता दें सुशांत सिंह राजपूत का निधन साल 2020 में हो गया था, आज भी एक्टर के फैंस उन्हें भुला नहीं पाए हैं.