गया | बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना में डीहा गांव में मॉब लिंचिंग हुआ है. जहां हथियार लेकर गांव में आये चोरों की भीड़ ने पिटाई की है. जिसमें से एक की मौत हो गयी है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है. यह घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया. वहीं मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव से एक बारात गई थी. गांव के ज्यादातर लोग बारात गये हुए थे. पूरे गांव में सन्नाटा था. तभी स्कार्पियो सवार करीब 6 लोग गांव में घुसे. जिनके हाथ में सरिया, डंडा और पिस्टल आदि हथियार थे. ग्रामीणों ने जब उन्हें रोका तो वो भागने लगे. आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे. संदेह होने पर लोगों ने शोर मचाया और फिर भीड़ ने इन्हें घेर लिया. इस दौरान तीन युवक तो अपनी स्कार्पियो में बैठकर फरार हो गये. जबकि तीन युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गये. जिन्हें लोगों ने बेरहमी से पीटा और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.