धनबाद। डीवीसी ने बकाया पैसे के लिए जेबीवीएनल को एक बार फिर से अल्टीमेटम दे दिया है।
इसके तहत धनबाद सहित 7 जिलों में बिजली कटौती शुरू हो गई है। शुक्रवार की देर रात से बीबीसी ने बिजली कटौती शुरू की है। डीवीसी 22 सौ करोड़ रुपए बकाया की मांग कर रहा है। डीवीसी पूर्व में ही जेएनवीएनएल को इन पैसों के लिए नोटिस दे चुका है। जानकारी हो कि बकाया •ाुगतान के लिए झारखंड सरकार के आरबीआई खाते से अब तक तीन बार कटौती हो चुकी है। अक्टूबर 2020 में 1417.50 करोड़ की कटौती हुई थी। उसके बाद 2 बार 714 करोड़ की कटौती की गई थी। अ•ाी त्योहारों का सीजन है बिजली कटौती होने से हर वर्ग के लोगों को परेशानी होगी। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड एक बार फिर से काला मीटर हटाने की प्रक्रिया को तेज किया है। वर्ष 2019 में है स•ाी काला मीटर हटाकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद लग•ाग 2000 किलोमीटर नहीं हटवाए गया। इस पर मुख्यालय में कड़ी आपत्ति दर्ज की है। धनबाद एरिया बोर्ड को आदेश देते हुए मुख्यालय ने कहा है कि जिन घरों में काला मीटर लगा है। उसे जल्द हटाकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए। वहीं सीएम अजीत कुमार बताते हैं वैसे उप•ोक्ताओं से औसत बिल की वसूली की जा रही है। कई मीटर से अ•ाी यूनिट के आधार पर बिल निकाला जा रहा है। जिससे वि•ााग के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ रहा है।

