लोहरदगा। रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफार्म और भवन निर्माण का चल रहा है। कार्य में तेजी और गुणवता की जांच करने के लिए डीआरएम प्रदीप गुप्ता पहुंचे। लोहरदगा टोरी-रेल मार्ग पर कई नई ट्रेनों की परिचालन और लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की भारतीय रेलवे योजना बना रही है। जिसका कार्य लोहरदगा स्टेशन पर किया जा रहा है। इसी को देखते हुए रांची रेलवे जोन के अधिकारी का एक समूह लोहरदगा पहुंच स्टेशन की विधि व्यवस्था और निर्माण कार्य में गुणवता की जांच करने पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों ने निर्माण कार्य की जांच कर दिसंबर तक ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने अधिकारियों से बात कर लोहरदगा स्टेशन की विधि व्यस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं अंदेशा लगाया जा रहा है नए प्लेटफार्म के कार्य पूरा होते ही राजधानी एक्स्प्रेस जैसे बड़ी ट्रेनों का ठहराव लोहरदगा स्टेशन पर होगी। कई नई ट्रेनों का परिचालन लोहरदगा-टोरी रेल मार्ग से किया जायेगा। जिससे रेलवे को समय और लागत में बचत होगी इसके साथ ही यात्रियों को सुविधा होगी।

