फर्जी पत्रकार को ग्रामीणों ने रस्सी से बांध की पिटाई
एसटीएससी केस उठाने का बना रहा था दबाव
यू ट्यूब में खबर चला कर मांग रहा था रंगदारी
रांची। मांडर थाना के ग्राम चटवल में आज सुबह पत्रकार के नाम पर गांव के लोगों को एक मामले में केस उठाने की धकमी देने,और रंगदारी मांगने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर दी, उसके बाद उसे पेड़ में रस्सी से बांध दिया। बाद में इसकी जानकारी मांडर थाना पुलिस को दी गयी,तब पुलिस उसे ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ा कर थाना ले गयी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक चटवल गांव का विशुनधारी मुंडा ने छेदी साहू पर जमीन विवाद को लेकर एसटीएससी थाने में केस किया है।इस मामले में आरोपी विवेक सोनी यू ट्यूब पर खबर चलाने के बाद आज गांव जाकर विशुनधारी मुंडा से दोबारा न्यूज नहीं चलाने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। इसकी जानकारी होने पर विशुनधारी के परिजनों ने गांव के लोगों को मामले की जानकारी दी,उसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पेड़ से बांध दिया ग्रामीणों के मुताबिक रंगदारी मांगने वाला विवेक सोनी खुद को जी 24 यू ट्यूब का पत्रकार कह कर गांव जा कर विशुन देव से रंगदारी मांग रहा था। पैसा नहीं देने पर उसके खिलाफ खबर चलाने की धमकी दे रहा था।