10वें दिन भी विधानसभा मुख्य द्वार पर विपक्ष का प्रदर्शन

By | March 16, 2023
WhatsApp Image 2023 03 16 at 10.52.12 780x470 1

रांची | झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है. नियोजन नीति को लेकर विपक्ष ने गुरुवार को भी विधानसभा मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. विपक्ष के विधायक 60-40 नाय चलतौ, 1932 की भेलो के नारे लगा रहे थे. विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि जबतक मुख्यमंत्री सदन में नियोजन नीति पर वक्तव्य नहीं देंगे, विरोध जारी रहेगा. उन्होनें कहा कि यह सरकार युवाओं के साथ विश्वासघात कर रही है. नियोजन नीति के नाम पर राज्य के युवाओं को उलझकर रखा है. भाजपा यह बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी विपक्ष ने लगातार सदन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे नियोजन नीति पर स्पष्ट वक्तव्य दें, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगा. कहा कि हर हाल में सदन में मुख्यमंत्री को नियोजन नीति पर अपना पक्ष रखना होगा, जबतक ऐसा नहीं होता हैं विपक्ष उन्हें चैन से बैठने नहीं देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *