अपराधियों ने सीसीएल कर्मचारी के घर के पास की फायरिंग

By | December 15, 2022
WhatsApp Image 2022 12 15 at 1.20.14 PM 1
gfuykfyf

Ranchi: पिपरवार थाना में बाईक सवार अपराधियो ने सीसीएल कर्मचारी के घर के पास अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना बुधवार रात की है. पिपवार थाना क्षेत्र स्थित बहेरा गांव स्थित सीसीएल कर्मचारी मो असलम के घर के पास घटना को अंजाम दिया गया है. तीन बाइक सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की.

WhatsApp Image 2022 12 15 at 1.20.14 PM 1

बाईक सवार अपराधी सीसीएल कर्मचारी मों असलम को खोज रहे थे. साथ ही टाटा पावर का काम बंद करने की धमकी दे रहे थे. घटना के बाद से असलम के परिजन डरे सहमे हैं. गोलीबारी की सूचना पर पिपरवार थाना थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस को घटनास्थल से खोखा मिला है. वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *