झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर कांटाटोली मे किया गया।जिसमे 200 लोगो का निशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, जेनरल रोग, टीo बी o एवम छाती रोग, नाक, कान, गला रोग एवम दांत जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवम रक्तदान शिविर का आयोजन सभी जगहों पर हो ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी,सचिव अश्वनी का सहयोग रहा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डाo भूपेश चांदी, डाo मनीष मुंडा, डाo राजकुमार चौधरी,राहुल देव,मेरियानुस लकड़ा,शाहबाज, मुक्ता,काजल, डाo अरुणीशा ईo एनo टीo हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाo अरुण कुमार,अंकित कुमार,संदीप कुमार, आंचल कुमारी, डाo एन शरण डायग्नोस्टिक एण्ड इमेजिंग सेंटर के डायरेक्टर डाo नम्रता शरण सिन्हा,महताब। तौसीफ,स्टार डेन्टल केयर के डाo मुकेश कुमार,शंकर महतो,बबन इत्यादि का योगदान रहा।
झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
0