रांची में झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा,”जब तक प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत नहीं होती तब तक कोई राज्य आगे नहीं बढ़ सकता है। किसी भी राज्य को आगे बढ़ाने में तथा गांव-गांव, शहर-शहर में लोगों को योजनाओं से जोड़ने में राज्य सेवा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी अपना कार्य करें, आपकी मांगों पर सरकार काम कर रही है। राज्य के सभी पदाधिकारियों से अपील है। जब भी आप लोगों से मिले, जोहार शब्द से अभिवादन करें। इससे आप सभी पदाधिकारियों को लोगों से जुड़ने में मदद मिलेगी तथा आप लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ सकेंगे। योजनाओं की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होगी।
झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
1