रांची – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव पर आरोप गठित कर दिया गया है. चार्जफ्रेम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दोनों ही आरोपियों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं. रांची ED की विशेष कोर्ट ने पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के विरुद्ध चार्जफ्रेम (आरोप गठित) कर दिया है. चार्जफ्रेम की प्रक्रिया के बाद अब ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अदालत ने PMLA की धारा 3 और 4 के तहत आरोप गठित किया है.
बता दें कि शुक्रवार को ही ED की स्पेशल कोर्ट ने पंकज मिश्रा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ईडी के सहायक डायरेक्टर के खिलाफ कंप्लेंट केस दर्ज करने की गुहार लगाई थी. याचिका खारिज होने से अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने के आरोपी पंकज मिश्रा को बड़ा झटका लगा है.