बस में सवार थे बीपीएससी के अधिकतर परीक्षार्थी, तीन दर्जन घायल
रांची। कल रात रांची से बिहार शरीफ के लिए रवाना हुई एक यात्री बस श्री विष्णु रथ देर रात नवादा के फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार एक यात्री से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात जब सभी यात्री सोए हुए थे उसी दौरान बस किसी ट्रक से टकरा गई। टक्कर जोरदार थी जिससे लगभग 3 दर्जन यात्री चोटिल हुए। इनमें कई को गंभीर चोटें लगी है। यह टक्कर नवादा जिला के फतेहपुर के आसपास हुई थी, लेकिन टक्कर के बाद ड्राइवर बस को लेकर वहां से भाग निकला। घायल यात्री बस को रोककर चिकित्सा की मांग कर रहे थे। लेकिन, उनकी बातों को अनसुना कर ड्राइवर लगातार नवादा की तरफ भागता रहा। नवादा के पास एक पेट्रोल पंप के सामने बस को लगाकर ड्राइवर भाग निकला। ड्राइवर के साथी बस का खलासी विभाग ने की तैयारी में था लेकिन यात्रियों ने उसे पकड़कर पीसीआर के हवाले कर दिया।