Ranchi: विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी भाजपा विधायकों ने सदन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया . शिक्षा का इस्लामीकरण बंद करो के नारे के साथ सरकार के खिलाफ नारे बाजी की . भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब से राज्य में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है शिक्षा का इस्लामीकरण किया जा रहा है. स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही है. कहा कि यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. एक धर्म विशेष के लोगों को खुश करने के लिए ऐसा काम किया जा रहा है.
विधायकों को निलंबन मुक्त करो
मंगलवार को स्पीकर के भाजपा के चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था. भाजपा विधायक इसका भी विरोध कर रहे थे. विधायक अमर कुमार बावरी ने कहा कि सरकार के इशारे पर स्पीकर ने यह कार्रवाई की है. जेपी पटेल सदन में नहीं थे उन्हें भी निलंबित किया गया, यह गलत है. कहा कि सरकार को यह भय था कि मनी बिल पर सदन में सरकार कहीं गिर ना जाये इसलिए चार विधायकों को निलंबित किया गया. विधानसभा मुख्य द्वार पर भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन का नायाब तरीका दिखा। कर्पूरगौरं करुणावतारं भजन गए तो बोल बम के नारे भी लगाए.

