इस इवेंट में आयरा खान रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है सगाई समारोह में आमिर खान समेत पूरे परिवार ने शिरकत की
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने आज मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई कर ली है | सगाई के इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया | इस इवेंट में आयरा खान रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी | सगाई समारोह में आमिर खान समेत पूरे परिवार शामिल थे, सफेद रंग में पिता आमिर खान भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं, सगाई समारोह में आयरा खान के पिता आमिर खान किरण राव आयरा के भाई जुनैद खान आजाद राव खान समेत पूरे परिवार मौजूद थे |
आमिर खान का सफेद दाढ़ी वाला लुक सभी को हैरान कर रहा था बता दे कि लॉकडाउन के दौरान आयरा खान और नूपुर शेखर की दोस्ती हो गई थी तभी दोनों में प्यार हो गया था
पिछले कुछ दिनों से दोनों काफी समय बिता रहे थे इसी साल सितंबर के महीने में आयरा खान को उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शेखर ने प्रपोज किया था ऐरा ने भी हां कर दी आयरा ने अपना वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है | अब दोनों ने शुक्रवार को मुंबई के एक होटल में सगाई को ऑफिशियल कर दिया है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं |