ग्रामीणों ने हाथी से सुरक्षा और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग
रामगढ़। गोला प्रखंड में जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर उत्पात मचा रहा है। हाथियों की चपेट में आने से सीसीएल रजरप्पा वाशरी में काम करने जा रहे एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुरपा गांव के दिलभरन बेदिया के रूप में हुई। इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में है। गोला वन क्षेत्र के मुरपा गांव में जंगली हाथी ने आज अहले सुबह मुरपा गांव के दिलभरन बेदिया को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद जंगली हाथियों का झुंड फसलों को रौंदते हुए जंगल की ओर निकल गया। इस घटना से पूरे गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार मृतक दिलभरन बेदिया प्रत्येक दिन की तरह सीसीएल रजरप्पा वॉशरी में मजदूरी करने जा रहा था। इसी दौरान वो जंगली हाथी की चपेट में आ गया, यहां उसे हाथियों ने कुचलकर मार डाला। इस घटना की सूचना पर गोला पुलिस व जिला वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया है। उधर, ग्रामीणों ने उचित मुवावजे और वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मृतक के परिवार के साथ पूरी साहनुभूति है, मुआवजा के लिए आग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को हाथी के नजदीक ना जाने की अपील की है।