गिरिडीह। निमियाघाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो के कोलकात- दिल्ली रोड स्थित गलागी चौक के पास रविवार अल सुबह कोहरा होने व ड्राइवर को झुपकी आने की वजह से डायवर्सन का पता नहीं चलने से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सभी घायलों का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में डा। जितेंद्र कुमार सिंह से कराया गया। दुर्घटना के कारण लगभग आधा घंटा सडक जाम हो गया, जिसे पुलिस के सहयोग से सामान्य किया गया व सभी यात्रियो को उनके गंतवय स्थान तक पुलिस के सहयोग से भेज दिया गया। बताया जाता है कि महारानी बी आर 02 पिए 1251 नामक बस गया से कोलकाता जा रही थी। वाहन मे 20 यात्री सवार थे। गलागी के समीप ड्राइवर को नींद आ गई। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं घटना के बाद निमियाघाट थाना प्रभारी गोपाल महतो एसआइ शैलेन्द्र मरांडी पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। घटना में गया निवासी ईनयात हुसैन,नासीर हुसैन,शंकर कुमार ,अर्जुन सिह को मामुली चोट आई, वही रितेश कुमार का बाँया हाथ टूट गया। एक घायल का नाम नही पता चल पाया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अशोका बिलडकान सडक निर्माण करा रही है
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!