राजधानी राँची में मोबाइल चोर गैंग ने डेरा डाला, बॉस ने कहा- एक मोबाइल का 1000 रुपये लो और मोबाइल चोरी करो, ट्रेंनिग देकर भेजा
राजधानी राँची में मोबाइल चोर गैंग का खुलासा हुआ है, इस गैंग में 11 वर्ष से लेकर 33 वर्ष तक चोर शामिल है। मुख्य सरगना ने नाबालिग को चोरी करने के लिए ट्रेंनिग देकर राजधानी राँची भेजा था और गैंग के सदस्यों को हर दिन 8 से 10 मोबाइल चोरी करने का टारगेट दिया गया है। इसके लिये गैंग के सरगना ने राजधानी राँची के पंडरा इलाके में भाड़े पर कमरा लेकर रह रहा था। दर्जन भर से ज्यादा लोगों के इस गिरोह में 11 वर्ष से लेकर 33 वर्ष का सदस्य शामिल है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल है, इसका खुलासा तब हुआ है जब शनिवार को राँची के डैली मार्किट थाना पुलिस ने एक 13 वर्ष के लड़के को पहले पांच चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा, उसके बाद गिरोह के तीन और नाबालिग पकड़ाया, उसके बाद खुलासा हुआ है।
पुलिस ने 4 नाबालिग मोबाईल चोर को पकड़ा है। करीब 40 मोबाइल बरामद किया है। चार में तीन पहले भी मोबाइल चोरी में पकड़ाकर बाल सुधार गृह गया है, वहीं सरगना सहित कई फरार हो गया है। एक सप्ताह पहले पंडरा इलाके में डेरा लिया औऱ एक सप्ताह में शहर के अलग अलग इलाको में दर्जनों मोबाईल चोरी कर लिया है, लेकिन भांजा तो गिरफ्त में आ गया, पर मामा निकलने मे कामियाबी पाई।