चतरा। पथ प्रमंडल विभाग का 1.65 करोड़ का गोलमाल करने वाले चतरा के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शालीग्राम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शालीग्राम सिंह 2007 से लेकर 2012 तक पदस्थापित थे। इस क्रम में उन्होंने चौपारण-चतरा मार्ग चौड़ीकरण को लेकर निविदा निकाली थी। जिसमें संवेदक ने 1.65 करोड़ रुपये का बैंक गारंटी पेपर फर्जी शामिल किया था। प्रारंभिक जांच में बैंक ने गारंटी पेपर को सही बताया था। योजना प्रारंभ करने के बाद संवेदक ने काम रोक दिया। कई बार पत्राचार के बाद जब संवेदक ने कार्य प्रारंभ नहीं किया तो तत्कालीन अभियंता प्रमुख ने पथ प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता को बैंक गारंटी पेपर की जांच फिर से कराने का आदेश दिया था। जांच में बैंक गारंटी पेपर फर्जी मिला था।
1.65 करोड़ गबन के आरोपी कार्यपालक अभियंता शालीग्राम सिंह गिरफ्तार
1