अलीगढ़ | दुखद:मौत किस पल किस जगह आ जाये कुछ पता नहीं चलता है इस आदमी के हाथों में मोबाइल और जूते उतरे हुए हैं आराम से खिड़की किनारे बैठा था अचानक मौत ने उसे अपनी आगोश में ले लिया ये मन को विचलित करने वाली घटना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की है जहाँ कल सुबह हरिकेश दुबे नाम के इस आदमी की नीलांचल एक्सप्रेस में मौत हो गयी थी।ये आदमी सुल्तानपुर अपने घर जाने के लिए ट्रेन में बैठा हुआ था पटरी पर मजदूर काम कर रहे थे और उनका सब्बल नीचे पड़ा हुआ था ट्रेन गुजरने के दौरान सब्बल उड़कर इस आदमी की गर्दन को चीरता हुआ पार हो गया. और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।रेलवे की लापरवाही ने एक ज़िन्दगी और उसके परिवार को ख़त्म कर दिया ।
मौत किस पल किस जगह आ जाये कुछ पता नहीं चलता
4