मजदूर दिवस के अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षा में श्रमिक चौक,रांगाटांड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की मजबूत कड़ी मजदूरों के हित के प्रति एवं उनके बेहतरी के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव तत्पर रही है ओर आगे भी रहेगी, कांग्रेस पार्टी पूरी निष्ठा के साथ ईमानदारी पूर्वक मजदूरहित में काम कर भारत के इतिहास में एक नई दिशा और दशा तय करने का संकल्प लिया है,आज हम जिस कोयलांचल में खड़े है कोयला की राजधानी जाने वाले धनबाद जिला सहित कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी ने कर मजदूरहित में एक ऐतिहासिक नींव रखी थी,जिसके माध्यम से कोलियरियों में लाखों लाख मजदूरों को रोजगार देकर उनके सुरक्षित रूप से जीवन यापन करने का बेहतर अवसर दिया, कांग्रेस पार्टी हमेशा मजदूरहित में तत्पर रही है एवं इंदिरा आवास योजना,पेंशन योजना,मजदूरों को सुनिश्चित रुप से रोजगार मिले जिसके लिए मनरेगा के माध्यम से रोजगार गारंटी योजना जैसे तमाम अनगिनत योजनाएं कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश में धरातल पर उतारने का काम किया।
आगे श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में देश की मोदी सरकार मजदूरों के अधिकारों को छीनने एवं उन्हें कुचलने का काम कर रही है महंगाई बेरोजगारी गरीबी ने मजदूरों के हालत को बुरी तरह प्रभावित कर रही है केंद्र सरकार की पूरी तंत्र पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है, नौजवान दर दर भटक रहे हैं,कोल इंडिया की संपत्ति बेची जा रही है,कोयला,स्टील,रेल,यातायात,आवागमन,फर्टिलाइजर,पेट्रोल डीजल,गैस सीमेंट सहित आम उपभोक्ताओं की चीजें निजी मालिकों के हाथों में सौंपा जा रहा है एवं मजदूरों को उनके अधिकारों एवं रोजगारों से बंचित कर उनके आवाजों को दबाया जा रहा है।
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है मजदूहित में सकारात्मक पहल करते हुए उनके हक एवं अधिकार को अविलंब दिया जाए।
मौके पर मुख्य रूप से बीके सिंह,योगेंद्र योगी,राजेश्वर यादव,मनोज यादव,रवि चौबे,राजू दास,पप्पू कुमार तिवारी,प्रसाद नीधि,जयप्रकाश चौहान,राजेश सिंह,अरविंद सैनी,आशिष सिन्हा,सिकंदर आजम,बोबीन मुखर्जी,के के पांडे सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!