जानकारी अनुसार चंदा देवी और दिलीप चौहान 2019 में लव मैरेज हुआ था दोनों के बीच अक्सर लड़ाई हुआ करता था कई बार इस मामले को लेकर बैठक भी हुआ था इतना ही नही थाना में भी इस मामले को लेकर कई बार शिकायत लड़की पक्ष की ओर से किया गया था।
खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर 40 नम्बर आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मी दिलीप चौहान की पत्नी 26 वर्षीय चंदा देवी ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या।
चंदा देवी आत्महत्या करने से पहले अपने रूम के दीवार पर लीविस्टिक से अपने मौत का जिमेवारी अपने पति दिलीप चौहान पर लगाते हुए लिखी है कि पति दिलीप चौहान हमेशा मारपीट करता है और भदी भदी गालियां देता है इससे तांग आकर मौत को गले लगा रही हु।
चंदा देवी की दो छोटे छोटे बच्ची है एक ढाई साल व दूसरी एक वर्ष की है ।चंदा देवी की माँ का कहना है कि हमलोग जब आते थे तो घर मे घुसने नही देता था और हमेशा मारपीट करता था कई बार हम इसका इलाज भी करा चुका हूं।खलारी पुलिस दिलीप चौहान और उसकी माँ को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी।इस घटना के बाद कॉलोनी में दहसत का माहौल बना है।