पलामू जिले (Viral video) में एक राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार पर विधवा महिला से रिश्वत लेने का आरोप लगा है। उन्होंने हैदरनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली विधवा ऐशुन बीबी से म्यूटेशन के लिए 12 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से 10 हजार रुपए उन्होंने दे दिए थे।
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( hemant soren ) तक पहुंचा। उन्होंने डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद हुसैनाबाद एसडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। (Viral video)
यह भी पढ़े… 4 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा PM आवास योजना का लाभ, सरकार का बड़ा फैसला
यह भी पढ़े… Raftaar Marriage: तलाक के 5 साल बाद रफ्तार ने की दूसरी शादी
यह भी पढ़े… घर के बाहर खेलने गई 4 साल की बच्ची का खेत में शव मिलने से सनसनी

जांच में यह भी पता चला है कि यह अकेला मामला नहीं है, बल्कि राजस्व निरीक्षक ने अन्य सात मामलों में भी कुल 42 हजार रुपए ( 42 thousand bribe ) की रिश्वत वसूली की है। इससे पहले भी उनका एक रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया था, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गहरा आक्रोश है।
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!