डेढ़ साल बाद भी धरा तल पर नही पहुंची हर घर नल जल योजना
टांडी गांव में 5-6 हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन जलस्तर घट जाने से हैंडपंपों में पानी नहीं आ रहा है। पूरे गां व में एक हैंडपंप में पानी आ रहा है, जिसके कारण यहां आए दिन महिलाएं हैंड़पंप पर पानी भरने के लिए झगड़ती रहती है और सब काम छोड़कर पानी भरने के लिए घंटों तक हैंडपंप पर इंतजार करती रहती है।
चंदी पुर। सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना का लाभ खेरखेड़ा ग्राम पंचायत के टांडी गांव में ग्रामीणों के लिए आज भी एक सपना साबित हो रही है। ग्रामीणों द्वारा हर घर नल जल योजना के लिए दिसंबर 2021 में नल लगवाने के लिए रसीदे कटवा ली गई, लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीणों को आज तक हर घर नल जल यो जना नसीब तक नही हो सकी ।
बता दें कि टांडी गांव में ठेकेदार एवं सरकारी कर्मचारियों की मनमानी से अब तक यह यो जना धरा तल पर नहीं पहुंच सकी । जिससे यहां के 150 परिवारों पर पीने का पानी का संकट मंडरा रहा है, यहां के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जैसे ही गर्मी शुरू हुई है वैसे ही जल स्तर कम हो ने से हैंडपंपों ने काम करना बंद कर दिया है इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।