जमीन घोटाला मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन के साथ होगी पूछताछ
रांची। न्यूक्लियस मॉल के मालिक और राज्य के बड़े जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज सोमवार की सुबह 10.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे। हिनू स्थिति ईडी ऑफिस के बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। देखने से बीमार लग रहे विष्णु अग्रवाल को उनके एक सहयोगी हाथ पकड़ कर ईडी ऑफिस के अंदर तक ले गए, जहां उनसे आज जमीन मामले में की गई धोखाधड़ी को लेकर ईडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। गौरतलब है कि रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन को भी ईडी ने रिमांड पर लेकर ईडी ऑफिस में रखा है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी छवि रंजन और विष्णु अग्रवाल को आमने-सामने रखकर सेना के जमीन के फर्जीवाड़े मामले में विभिन्न सवालों के जवाब तलाशेंगे।