Home » दोस्त की शादी में साड़ी पहनकर पहुंचे, वीडियो वायरल…

दोस्त की शादी में साड़ी पहनकर पहुंचे, वीडियो वायरल…

by Gandiv Live
0 comment

साड़ी पहने लड़कों के इस खूबसूरत से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर paraagonfilms नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 39 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

समाज में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार के ड्रेस कोड प्रचलित हैं. हालांकि मौजूदा दौर में अब महिलाएं पुरुषों वाले कपड़े भी पहनने लगी हैं, जैसे जींस, टी-शर्ट, शर्ट आदि. हां, वो बात अलग है कि कंपनियां इन कपड़ों को महिलाओं के हिसाब से बनाती हैं. एक समय था जब शर्ट-पैंट और धोती-कुर्ता पुरुषों के कपड़े माने जाते थे, जबकि साड़ी महिलाओं के. वैसे साड़ी अभी भी सिर्फ महिलाएं ही पहनती नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कों ने साड़ी पहनकर एक अलग ही एक्सपेरिमेंट किया है. साड़ी पहनने के बाद उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता है.

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि दोस्त की शादी में जाने के लिए दो युवकों ने कुछ अलग करने का सोचा और इस अलग करने के चक्कर में उन्होंने साड़ी पहन ली. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला उन लड़कों को साड़ी पहनने में मदद कर रही है. खूबसूरत और चटकदार साड़ी पहनने के बाद दोनों दोस्त की शादी में जाने के लिए तैयार हो गए. साथ ही उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई. इसके बाद वो अपने इस नए लुक में दोस्त के पास जाने को तैयार हो गए. शिकागो के मिशिगन एवेन्यू में चलते हुए वो अपने दोस्त के पास पहुंचे. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन ने जैसे ही उनका ये रूप देखा, उनकी हंसी छूट गई. वो ठहाके लगाकर हंस पड़े. हालांकि फिर दूल्हे ने साड़ी पहने अपने दोस्त को गले लगाया और इसी के साथ वीडियो समाप्त हो गया.

देखिए साड़ी पहनकर युवकों ने क्या किया?

इस खूबसूरत से वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर paraagonfilms नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 39 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

कोई कह रहा है कि ‘यहीं सच्चे दोस्त हैं’, तो कोई कह रहा है कि ‘महीनों बाद मैंने ऑनलाइन कोई बेस्ट चीज देखी’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि आजकल लोग कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो रहे हैं, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि साड़ी पहनकर इन लड़कों ने तो सभी को हैरान ही कर दिया.

You may also like

Leave a Comment

गांडीव लाइव एक नवीनतम समाचार वेबसाइट है जो रांची और दुनिया भर की ताज़ा और ट्रेंडिंग ख़बरों को आपके सामने प्रस्तुत करती है। यहां आपको राजनीति, खेल, मनोरंजन, और समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में सरल और प्रभावी ढंग से मिलेगी।

All Right Reserved. Designed and Developed by Gandiv Live