केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 7 जनवरी को चाईबासा में दो कार्यक्रम करेंगे.
रांची| भारत के गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह झारखंड दौरे पर आज आ रहे हैं जो जानकारी सामने आ रही है उनसे कहा जा रहा है कि अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से करीब शाम 6:00 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे यहां से अमित शाह सीधे होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो जाएंगे जहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है
झारखंड दौरे के दौरान अमित शाह 7 जनवरी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह करीबन 10:00 बजे के करीब चाईबासा के लिए रवाना हो जाएंगे चाईबासा में उनके दो कार्यक्रम है जो टाटा कॉलेज ग्राउंड में करीबन 10:45 बजे से करीब 12:30 बजे तक है सबसे खास बात है कि कोर कमेटी की मीटिंग करने वाले हैं उनके इस दौरे को बीजेपी का मिशन 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है | पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने झारखंड के 14 में से 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी हालांकि इसके कुछ ही महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता में रहते हुए भी पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा और सत्ता उनके हाथ से निकल गई जिस कोल्हान प्रमंडल ने पार्टी को अर्जुन मुंडा और रघुवर दास के रूप में मुख्यमंत्री दिए उसी प्रमंडल में पार्टी चारों खाने चित हो गई थी माना जा रहा है कि अमित शाह उसी कमजोर कड़ी में जान फूंकने का मंत्र देने आ रहे हैं |
Have any thoughts?
Share your reaction or leave a quick response — we’d love to hear what you think!