बिहार के भोजपुर का रहने वाला निलंबित जवान पर शक, आरा में छापेमारी
जमशेदपुर। आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ 157वीं बटालियन के आर्म्स गार्ड रूम से दो इंसास रायफल चोरी हो गई। जब खोजबीन शुरू की गई, तो पता चला कि सीआरपीएफ के ही एक जवान की भूमिका सामने आई। यह जवान पहले ही निलंबित हो चुका था और अब इसकी नौकरी खत्म करने की कार्रवाई चल रही है। इंसास रायफल की खोज में गुरुवार की रात झारखंड पुलिस ने भोजपुर जिले के आरा से लेकर नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव में छापेमारी की। पुलिस को इस मामले में सीआरपीएफ के ही एक जवान राहुल उर्फ रोहित राय की तलाश है। वह सितुहारी गांव का मूल निवासी है। परिवार आरा के पकड़ी मोहल्ला में रहता है। पुलिस ने कांड में प्रयुक्त उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया है। परिवार के दो सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी जवान व उसकी गाड़ी का चालक फरार है। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित सीसीरपीएफ के 157 वीं बटालियन से दो इंसास रायफल चोरी किए जाने को लेकर इंस्पेक्टर बनवारी मीणा ने आदित्यपुर थाना में प्राथमिकी कराई गई है। इस मामले में सीआरपीएफ के ही जवान राहुल उर्फ रोहित राय का नाम सामने आया है। इस दौरान तकनीकी सूत्र के जरिए आरा आने की जानकारी के बाद झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के अफसरों ने भोजपुर एसपी संजय सिंह से संपर्क साधा है। इसके बाद पुलिस की टीम आरा पहुंची। झारखंड पुलिस ने आरा से लेकर उसके गांव सितुहारी में छापेमारी की। लेकिन, वह नहीं मिला। इसके बाद परिवार के दो सदस्यों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। देर रात तक आरा से लेकर नारायणपुर क्षेत्र में छापेमारी चलती रही।