अपराध की योजना बनाते दो कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को धनबाद पुलिस ने धर दबोचा. सोमवार (16 जनवरी )को पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) अरविंद कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की.
उन्होंने बताया कि विगत रविवार 15 जनवरी को दोपहर सूचना मिली कि कुछ अपराधी गोधर 14 नंबर कोल डंप के पास खतरनाक इरादे से घूम रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के निर्देश पर केंदुआडीह थाना प्रभारी दल बल के साथ गोधर 14 नंबर कोल डंप पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. परंतु पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. सुकरा राम व शशि रंजन राम नामक दोनों आरोपियों की अलग अलग तलाशी लेने पर दो देसी कट्टा व दो गोली बरामद की गई. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया किवे लूटपाट के उद्देश्य से वहां खड़े थे.दोनों अपराध कर्मियों के विरुद्ध केंदुआडीह एवं धनसार थाने में रंगदारी,आर्म्स एक्ट, लूट तथा मारपीट के कई कांड पहले से अंकित हैं. दोनों जेल भी भेजे जा चुके हैं।