एक चालक गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए भेजा गया एसएनएमएमसीएच
धनबाद। तोपचांची थाना क्षेत्र के सहुबहियार नेशनल हाईवे में देर रात एक कंटेनर और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें एक चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत कंटेनर चालक का नाम पुखराज है और वह राजस्थान के अजमेर जिला के जावड़ा गांव का रहने वाला था। घायल ट्रक चालक मोहम्मद साहिल भी राजस्थान के अलवर जिला के मानगो गांव का रहने वाला है। घटना के बारे में बताया गया कि चालक पुखराज कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर खाना खाने होटल चला गया था। खाना खाकर वापस आने के बाद वह कंटेनर का हवा चेक कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे सरिया लदा ट्रक ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक मोहम्मद साहिल केबिन में फस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे निकाला गया और बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया है।

