ट्रेड लाइसेंस के नाम पर दुकानों को सील करने की धमकी का कर रहे विरोध
कोडरमा। डोमचांच नगर पंचायत के विवाह भवन में व्यापारियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। बैठक का आयोजन नगर प्रशासन द्वारा ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यवसायियों को तीन दिनों के अल्टीमेटम देकर दुकानों को सील किए जाने की चेतावनी को लेकर हुई। बैठक में इसका पुरजोर विरोध किया गया। व्यवसायियों ने होल्डिंग टैक्स का मामला झारखंड सरकार के कार्यालय में विचाराधीन होने तथा दूसरी ओर नगर प्रशासन भय का माहौल बनाकर व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया। व्यवसायियों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किये जाने का निर्णय लिया। नगर प्रशासन के फरमान के विरोध में व्यापारियों ने आज सुबह 8 बजे मशाल जुलूस निकाला। जो काली मंडा परिसर से निकल कर शहीद स्मारक तक गया। जिसके बाद व्यवसायियों ने आज दुकान बंद रखने का भी निर्णय लिया। इस बंदी से मेडिकल दुकानों व शिक्षण संस्थानों को अलग रखा गया है। विरोध मार्च में उमेश बरनवाल, शैलेन्द्र, मनोज रजक, बसंत मेहता, प्रेमांशु कुमार, सुनील साहू, रवि कुमार, महेश वर्मा, पवन गोस्वामी, प्रदीप चौधरी, उमा विश्वकर्मा, दीपक सोनी, सोनू विश्वकर्मा, सुनील कुमार, विनय मोदी, जनार्दन मोदी, इंद्रदेव दास, त्रिलोचन मेहता, उत्तम कुमार, चंदन साहू, बिट्टू कुमार, सिकंदर कुमार, सुनील कुमार, रमेश कुमार, संजय वस्त्रालय, मथुरा राणा, रंजीत सिंह, संतोष गुप्ता, अजय स्टोर, नीरज कन्वे, हीरालाल आदि शामिल थे।