झारखंड की राजनीति में मचे भूचाल के बीच मुख्यमंत्री और सत्ताधारी दल के सभी विधायक झारखंड के पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण कर एकजुटता दिखा रहे हैं. इसी क्रम में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग नेतरहाट भी पहुंच सकते हैं( हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने भी नहीं की है. परंतु संभावना को देखते हुए हलचल बढ़ गई है.
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर माइनिंग लीज के लगे आरोप के बाद उनके विधायक की सदस्यता रद्द होने की संभावना प्रबल हो गई है. ऐसे में सत्ताधारी दल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री समेत सत्ताधारी दल के विधायक झारखंड के खूंटी जिले में स्थित लतरातू डैम पहुंचकर वहां नौका विहार आदि कर पर्यटन का लुत्फ उठाए थे. शनिवार को ही यह अफवाह उड़ने लगी थी कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विधायक दल के लोग नेतरहाट पहुंचने वाले हैं. परंतु देर शाम जब मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक खूंटी से वापस रांची लौट गए तो इस संभावना पर विराम लग गया. परंतु रविवार को एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री समेत अन्य विधायक नेतरहाट पहुंचेंगे.

